फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में इन दिनों अपराध बढ़ा हुआ है. दुर्गापूजा में ऐसी अपराधिक घटनायें होना यह सीधा संकेत है कि अपराधी पुलिस पर हावी है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भले ही पुलिस रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेस कर सोशल मीडिया में वाहवाही लूट रही है.
पिछले बुधवार को बगबेड़ा थाना क्षेत्र में गांधी नगर के निवासी पोपो मुंडा पर फायरिंग होने का मामला सामने आया था. सूत्र बताते हैं कि पोपो को शुक्रवार रात टाटा मुख्य अस्पताल से छुट्टी दिलाकर सीधा थाना लाया गया था.
शनिवार की देर शाम तक वह थाना में ही था. पुलिस गोलीकांड को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ कर रही थी. इस बीच अफवाह फैली की पोपो वहां सिरिस्ता से भाग निकला? दो घंटे तक बगबेड़ा पुलिस परेशान हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पोपो शिकायतकर्ता है. उससे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. लिखित बयान पर जांच पड़ताल जारी है.
पोपो मुंडा को अस्पताल से सीधा थाना लाना और उससे पूछताछ करना यह साबित कर रहा है कि उसने गोली चलवाने की कहानी रची थी. वरना उसका गुप्त पार्ट जहां गोली लगने की बात थी. वह पूछताछ के लिए अस्पताल से थाना लाने लायक नहीं रहता. ऐसे कई सवाल बगबेड़ा पुलिस को तीतर बितर कर रहे हैं, जिसका अनुसंधान जारी है.
खैर पोपो देर रात फिर थाना में घुसाया जा चुका है. सूत्र बताते हैं कि यह घटना इलाके में नए गैंगवार की रुपरेखा तैयार कर रही है. गोली चालन के पूर्व कुछ दिन पहले भी स्थानीय इलाके में गोली चली थी, सभी कड़ी की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है? बस रिजल्ट आना बाकी है.