फतेह लाइव, रिपोर्टर

कोवाली थाना परिसर में रविवार को माब लिचिंग के विरुद्ध मुखिया और ग्राम प्रधानों द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में माब लिचिंग की घटनाओं को बढ़ावा न दें। यह एक घृणित कृत्य है और इसके खिलाफ भारत न्याय संहिता (बीएनएस) में मृत्युदंड का प्रावधान है. थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, जैसे बकरी चोरी, गाय चोरी, या बच्चा चोरी के झूठे आरोपों से बचें. किसी भी संदिग्ध घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मनीफिट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान का निधन, 4 मार्च को होगी अंतिम अरदास

माब लिचिंग के खिलाफ कानून हाथ में लेने से बचें – थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने विशेष रूप से यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट या हत्या करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. कानून को अपने हाथ में लेना अपराध है, और इसे समाज में कड़ा संदेश देना चाहिए कि ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए. उन्होंने इस जागरूकता शिविर के दौरान क्षेत्र के सभी पंचायतों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की जानकारी दी. इस शिविर में मुखिया सिमती सरदार, दुखनी माई सरदार, उप मुखिया शाहिद परवेज, ग्राम प्रधान शशधर प्रधान समेत कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version