जमशेदपुर।
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की पत्नी का निधन हो गया. मृत्यु की खबर मिलते ही बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, झामुमो बागबेड़ा ईकाई प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिन्हा, समाजसेवी मनोज दुबे उर्फ बम दुबे उनके पैतृक आवास पोटका के उदाल गांव पहुंचे. वहां पहुंचते ही विधायक संजीव सरदार से मिलकर गहरा दुःख प्रकट किए. विधायक संजीव सरदार ने बताया कि पिछले कई दिनों से टीएमएच में भर्ती थी. ईलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई.