फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सिख धर्म के चौथे गुरु,गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व,बहुत जी श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा साहिब संतकुटिया मानगो में मनाया गया. सर्वप्रथम अखण्ड पाठ की समाप्ति हुई, जिसकी सेवा गुरुद्वारा कमिटी के मीत प्रधान कमलजीत सिंह ने की. उसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी भूपिंदर सिंह जी के गुरु रामदास जी महाराज का इतिहास संगत के बीच रखा गया, उपरांत कीर्तन गायन हुआ. सरभत के भले की अरदास के बाद उपस्थित संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.
आज की सेवा में गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान जसबीर सिंह संधू, कमलजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरुचरण सिंह, नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, सरबजोत सिंह, नवजोत सिंह, बलबीर सिंह, संजीत सिंह, चरणदीप सिंह, प्रभदीप सिंह आदि का सहयोग रहा.