फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वरीय पत्रकार देबाशीष सरकार के पिता सोनारी वेस्ट निवासी दिनेन्द्रनाथ सरकार (86) का रविवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे. स्व दिनेन्द्रनाथ टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस विभाग से सेवानिवृत थे.
उनके निधन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पूर्व महामंत्री गुलाब सिंह समेत तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है और इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त किया है. स्व दिनेन्द्र नाथ अपने पीछे पुत्र देबाशीष सरकार, बहु पोता को छोड़ गए हैं.