फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव हो गए हैं और दूसरे चरण के चुनाव 20 को संपन्न होने वाले हैं. ऐसे में झारखंड में आने वाले चुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी के लोग गदगद हैं और दावा कर रहे हैं कि राज्य में एनडीए की सरकार बनना तय है.
इसी क्रम में प्रथम चरण के चुनाव में कोल्हान के जमशेदपुर की इन तीन सीटों पर खड़े उम्मीदवारों की जीत को तय करार देते हुए
नागरिक सुविधा मंच के झारखंड प्रदेश के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शशि कुमार मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि कहा जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास, पोटका से डॉक्टर मीरा मुंडा एवं जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय का जितना तय है. मिश्रा ने कहा कि घोषणा शेष बची हुई है. नागरिक सुविधा मंच के लोग यह तैयारी कर रहे हैं कि तीनों ही विजय प्रत्याशी को टाटानगर स्टेशन चौक पर लड्डुओं से वजन किया जाएगा और क्षेत्र में मिनी दिवाली के रूप में मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत होगी. विजय पटाखा के लिए कार्यकर्त्ता तैयार रहें.