साकची में सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने बैठक कर सदस्यों को बांटी जिम्मेदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक कंवर ग्रेवाल के लौहनगरी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम वैसाखी नाईट-2024 की तैयारियों में सेंट्रल नौजवान सभा पूरी तरह से रेस हो चुकी है. इसे लेकर रविवार को साकची स्थित सीजीपीसी के कार्यालय में प्रधान अमरीक सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वप्रथम सभा के महासचिव सुखवंत सिंह ने गुरुमहाराज के चरणों में अरदास की. उसके उपरांत उन्होंने आगामी 6 अप्रैल को साकची गुरुद्वारा मैदान मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम (वैसाखी नाईट) की जानकारी दी एवं सभा के सदस्यों को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी बांटी गयी. सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा की कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ पास द्वारा होगा, जो की नि:शुल्क उपलब्ध होगा. सभी गुरुद्वारा की सभाओं को पास उपलब्ध करा दिये जायेंगे. साथ ही दिये गये नंबरो पर संपर्क कर पास ले सकते हैं.
सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह ने कहा की नजदीक की गुरुद्वारा कमिटीयो से संपर्क कर बाहर से आने वाली संगत के रहने की व्यवस्था की बात की जाये. साथ ही पूरा कार्यक्रम सीसीटीवी की निगरानी में होगा.
सभा के सलाहकार बलजीत सिंह संसोवा ने कहा की सभा के सदस्य पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदार निभाएंगे एवं खास धयान रखेंगे की कोई भी नशा करके कार्यक्रम स्थल में प्रवेश ना करे. वहीं सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा की कार्यक्रम में कई प्रशासनिक एवं सामाजिक लोगों के साथ-साथ कोल्हान की सभी गुरुद्वारा कमिटी को आमंत्रित किया जायेगा.
सभा के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलता के लिए लग जाएं. अंत में सभा के महासचिव रणजीत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.
ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह, रणजीत सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, वाईस चेयरमैन सुखविंदर सिंह, गुरबचन सिंह राजू, मलविंदर सिंह, सलाहकार बलजीत संसोवा, सुखदेव सिंह, कुंदन सिंह छोटू, सिमरन भाटिया, सत्विन्दर सिंह, मनिंदर सिंह, रघुवीर सिंह, जगजीत सिंह, रविंदर सिंह राजा, सुखदीप सिंह, सुखदेव सिंह गोल्डी, राजवीर भाटिया समेत कई सभाओं के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित थे.