फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की ओर से होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी हो गयी है। जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को संध्याकाल में नटखट नौनिहालों के बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के ऑडिशन से होगी। प्रतियोगिता का फाइनल 7 सितंबर को सूर्य मंदिर परिसर में सम्पन्न होगी। बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में करीब 400 बच्चों के लिए फॉर्म लिए गए हैं। प्रस्तुति के आधार पे इनमें से टॉप 10 प्रतिभागी को फाइनल के लिए चुना जाएगा। 7 सितंबर (गुरुवार) को संध्या 5 बजे फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर समिति के अध्यध भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्यधाम में 5 से 7 सितंबर तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को सूर्य मंदिर परिसर में शाम 5 बजे बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का फाइनल और 7 सितंबर को शाम 7 बजे सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल होगा। फाइनल में चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके साथ ही, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलायें अलग-अलग भाग लेंगे जिसका आयोजन 7 सितंबर को को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।