फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य और उपलब्धि आज डंके की तरह भारत के कोने-कोने में गूंज रही है. आज जनता की आकांक्षा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें. पिछले दस वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लागों को संबल करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. उपरोक्त बातें झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कही. वे शुक्रवार को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रेस वार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, जमशेदपुर लोकसभा मीडिया प्रबंधन विभाग के अनिल मोदी एवं प्रेम झा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अबतक नहीं मिली है मतदाता सूचना पर्ची तो 1950 टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत – डीसी
झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा-एनडीए की होगी जीत
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज एक ओर देशवासी जहां पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों और विकासोन्मुखी नीतियों से पूरी तरह से खुश हैं. तो वहीं, राज्य की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार से पूरी तरह त्रस्त है. जिन्होंने साढ़े चार साल में झारखंड को लुटखण्ड बना दिया. झारखंडवासियों के जनादेश का इससे अधिक अपमान क्या हो सकता है जब राज्य के मुख्यमंत्री समेत उनके सहयोगी मंत्री सेवा के बदले मेवा जमा करने में लग जाएं. दीपक प्रकाश ने कहा कि साढ़े चार साल में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 7632 दुष्कर्म की घटना हुई. जिसमें सबसे अधिक अत्याचार आदिवासी, दलित परिवार की बहन-बेटियों पर हुआ. इनमें राज्य सरकार एक भी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा नहीं दिला पाई. वहीं, अबतक 6744 लोगों के हत्या की घटनाएं हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamahedpur : नीरज सिंह ने श्राद्ध कर्म के लिए की आर्थिक मदद
देश में पीएम मोदी के कार्यों व उपलब्धियों का अंबार है
गठबंधन सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था रसातल में चली गयी है. राज्य में एक ओर जहां झामुमो दोनों हाथों से लूटने में व्यस्त है, तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक दल नेता आलमगीर आलम के काले कारनामे जनता के सामने आ रहे हैं. ईडी की छापेमारी में जब्त राशि 35 करोड़ ही नहीं बल्कि 350 करोड़ से अधिक के घोटाले से जुड़ी है. आज देश में पीएम मोदी के कार्यों और उपलब्धियों का अंबार है, तो झारखंड में भ्रष्टाचार और लूट का राज कायम है. आज झामुमो के पांच लाख सरकारी नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, 2 हजार चूल्हा खर्चा और पेंशन जैसे एक भी वादे पूरे नहीं हुए. ऐसे में झारखंड की जनता में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया. झारखंड के सर्वांगीण विकास की चिंता सिर्फ भाजपा हीं कर सकती है. जनता के जनाक्रोश का लाभ भाजपा को मिलेगा और जमशेदपुर सहित झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा-एनडीए की जीत होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने फंदे से लटक कर दी जान
यह चुनाव सफल सांसद और असफल विधायक के बीच
दीपक प्रकाश ने कहा कि जमशेदपुर का चुनाव एक सफल सांसद बिद्युत महतो और एक असफल विधायक समीर मोहंती के बीच है. विद्युत महतो आदर्श सांसद की भांति ईमानदार और बेदाग हैं, तो वहीं, समीर मोहंती के आतंक, लूट और गुंडागर्दी से बहरागोड़ा की जनता तंग हो गयी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि जमशेदपुर में पिछले लोकसभा चुनाव में 59% मतदान भाजपा को मिला था. अबकी बार यह आंकड़ा 69% होने वाला है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा जमशेदपुर लोकसभा में पहले से बड़ी जीत दर्ज करेगी.