फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी के 75वें जन्मदिन पर सिदगोड़ा अमल संघ पार्क में पौधे लगाए गए. इस मौके पर नानक पेड़ सेवा दल के कुलबीर सिंह ने प्रत्येक भारतवासी से कहा आप भी पौधे लगाएं. मोदी जी के जन्म दिन में पौधे लगाना ही नहीं उसे बचाना भी है.
इस कार्यक्रम में विनय सिंह, संतोष मिश्रा, टीके सिंह, पंकज सत्यपति, राजा भाई, आनंदजी, देवी पाजी, शंभू कामत, राज कुमार डोगरा एवं विनोद जौहर उपस्थित थे. अंत में वहां मौजूद सभी लोगों को चॉकलेट बांटे गए.