फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के नए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर सिख समुदाय के लोग भारी संख्या में सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पहुंचे और उनको शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया तथा खुशी का इजहार किया गया. सीजीपीसी के अधिकारियों ने उन्हें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर 6 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन में विशेष रूप से भाग लेने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. साथ ही उन्होंने सिख समाज की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, परविंदर सिंह सोहल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, अवतार सिंह सोखी, बलवंत सिंह, मनजीत सिंह खालसा, जगजीत सिंह गांधी, गुरमेल सिंह, प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह मथारू, रविंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, परमजीत सिंह रोशन, जसपाल सिंह जस्सा, जसवंत सिंह जस्सू, सविंदर सिंह, पहलवान सिंह, साधू सिंह, मिलन सिंह, दलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह डीपी, सेंट्रल नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह, सुखवंत सिंह सुक्खू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, आशा कौर, रज्जी कौर, कमलजीत कौर, इंद्रजीत कौर, मनजीत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे.