दक्षिण भारत के चेन्नई से 12 फीट के हनुमान जी सहित सभी
दक्षिण भारत के चेन्नई से 12 फीट के हनुमान जी सहित सभी देवी देवताओं की आ रही है चलंत झांकी : विकास सिंह
देवी देवताओं की आ रही है चलंत झांकी : विकास फतेह लाइव रिपोर्टर
मानगो के नदी किनारे स्थित विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा के पदाधिकारीयों की बैठक लाइसेंसी अशोक सिंह की अध्यक्षता में अखाड़ा प्रांगण में संपन्न हुई .
बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि आगामी रामनवमी के पावन अवसर पर विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा । अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण होने की खुशी में विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा की ओर से बंगाल के चंदन नगर से आए कारीगरों के द्वारा पूरे डिमना रोड में विद्युत सज्जा की जाएगी । अखाड़ा के संरक्षक भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया दक्षिण भारत के चेन्नई से 12 फीट की हनुमान जी की झांकी के साथ-साथ सभी देवी देवताओं की चलंत झांकी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगी । बंगाल के मिदनापुर से आए कलाकारों के द्वारा कुई नाच, एवं शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी । झारखंड के रामगढ़ से ताशा और डंका बजाने वाले 51 कलाकारों की टोली को आरक्षित किया गया है । दक्षिण भारत से आए 12 फीट के हनुमान की झांकी के साथ बीस की संख्या में बानर सेना भी पूरे शोभायात्रा में शामिल रहेंगे । ध्वजारोहण के दिन से ही मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या के समय हैरतअंगेज कारनामे में दिखाए जाएंगे.
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक विकास सिंह, लाइसेंसी अशोक सिंह, अध्यक्ष पिंटू सिंह, आलोक कुमार, संजय सिंह गुड्डू, सुकलु सिंह , लालू गौड़,कल्लू सिंह, संजय कालिया, नवनीत तिवारी, सोनू ठाकुर, महावीर गौड़, धर्मेंद्र सिंह , राम सिंह कुशवाहा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।