फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय पर सर्वदलीय जनएकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कदमा स्थित मेन रोड गोलचक्कर के समीप अवैध निर्माण का विरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि कदमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के बगल में रातों रात शेड डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान, मकान और ऑफिस बनाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : केंद्रीय ट्रेड यूनियनें आंदोलन करने की तैयारी में, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में बनी रणनीति

इस अवैध निर्माण को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। संजीव आचार्य ने बताया कि यह कार्य जिला प्रशासन के नाक के नीचे से हो रहा है और इसमें ना तो टाटा स्टील प्रबंधक, लैंड डिपामेंट, अंचल पदाधिकारी, अप नगर आयुक्त, जेएनएसी को इस निर्माण की कोई सूचना है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण का जनमानस विरोध करता है और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने कदमा में बंद पड़े केडी फ्लैट के तीनों सार्वजनिक रोड को खोलने की भी मांग की है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version