फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कुछ दिन पहले बिरसानगर के झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संगठन सचिव महिला नेत्री रजनी दास की तबीयत खराब होने की सूचना पर संगठन के नेता उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने स्वास्थ्य की जानकारी ली. रजनी दास की काफी तबीयत खराब थी. इसकी सूचना पार्टी को देते हुए झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा ने शनिवार को तत्काल में दवाई और फल फ्रूट्स उनको प्रदान किया.
साथ ही साथ उन्हें आश्वासन भी दिए कि आगे भी झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार आपके साथ तन मन धन के साथ खड़ा है. इस परिस्थिति की घड़ी में प्रहलाद लोहरा, अभिषेक भ्रतवाज, शैलेश कुमार, सुरा सिंह, मुकेश ओझा, बजरंग कुमार, काशी कुमार आदि शामिल हुए.