फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास ने जनहित में आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाकर पहल तो की लेकिन उनकी पहल किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है, या यूं कहें कि यहां भी प्रयागराज जैसी घटना घट सकती है. यह कहना है 70 वर्षीय कुलबीर सिंह का.
कैंप लगाने की सूचना पर उत्साहित होकर आधार बनाने की आस लेकर एग्रिको स्थित विधायक के आधार कैंप पहुंचे कुलबीर सिंह चार-चार घंटे तक लाइन में दो दिन लगे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया. परेशान व धक्का खाकर वह वापस लौट गये. कुलबीर सिंह ने बताया कि कैंप के शुरुआती दिन से व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
दो दिनों से चार चार घंटे लाइन में धक्का-मुक्की खाकर मैं वापस आ गया, सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग लोगों को भी धक्का-मुक्की खाकर वापस आना पड़ रहा है. महिलाएं पुरुष आज सुबह 06:00 बजे से अपने पेपर जमा कर लाइन में बैठे थे. 10:00 बजे कार्यालय खुलने के बाद सबको कहा गया कि 04/02/25 के कूपन वालों का आज कार्ड बनेगा. बाकी लोगों का आधार आवेदन कल लिया जायेगा.
यह सुनकर लाइन में घंटों से लगे लोग आक्रोशि हो गये और गाली-गलौज से लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. लोगों को कहा था कि विधायक पूर्णिमा दास ने अगर पहल की है तो उन्हें कैंप लगाने से पहले पूरी व्यवस्था का आकलन करना चाहिए था. अगर योजना में कोई भी बदलाव किया गया तो, उसकी सूचना नोटिस लगाकर दी जानी चाहिए थी, ताकि लोग परेशान नहीं हो.
यहां लोगों को यह कहते सुना गया कि अगर यही हाल रहा तो हाथापायी और धक्का-मुक्की में कोई बड़ा हादसा भी संभव है, क्योंकि महिलाएं बच्चों के साथ यहां आ रही हैं जो भीड़ के अनियंत्रित होने पर उसका शिकार हो सकती है. इसके लिए प्रशासन को भी पहल करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि लोगों के लिए आयोजित किये गये कैंप में अव्यवस्था न हो.