फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में 18 जनवरी (रविवार) शाम 3:30 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर के कार्यालय में विशेष तौर से पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी साहिब का
आगमन होगा. सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने शहर के समस्त गुरुद्वारा प्रबंधकों, संगत एवं नौजवान सभाओं से नम्र निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका उचित मान–सम्मान करें.

प्रधान भगवान सिंह के अनुसार मौलाना साहिब ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समाज से अपील करके देशभर से बड़ी सहायता एकत्र करवाई थी. उन्होंने कहा कि जो पंजाब के साथ खड़ा होता है, उसके साथ खड़ा होना हमारा भी कर्तव्य है. आइए, जमशेदपुर पधार रहें इस महान शख्सियत का दिल से स्वागत करें.


