- बिरसानगर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों और रंग-बिरंगे परिधानों में बसा बाहा बोंगा महापर्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 2 में रविवार को आदिम सांताड़ साँवता माडवा द्वारा बाहा बोंगा महापर्व धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व के दौरान समुदाय के लोगों ने प्रकृति की पूजा कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी इस आयोजन में शामिल हुईं और पारंपरिक परिधान में पूजा-अर्चना की. उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि बाहा बोंगा हमारी संस्कृति, प्रकृति और सामूहिक एकता का प्रतीक है. इस दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद ले रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजादनगर की युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण
प्रकृति से जुड़ने और उसकी रक्षा का संदेश देता बाहा बोंगा
विधायक पूर्णिमा साहू ने इस अवसर पर सभी को बाहा बोंगा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति की उपासना का प्रतीक है और हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवन जीने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि पेड़, नदियाँ और पर्वत हमारे जीवन का आधार हैं और इनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. बाहा बोंगा हमें याद दिलाता है कि हम सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए.