फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत नागरमल मॉल के पास ऑटो से जा रही एक वृद्धा से बाइक सवार। बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली। घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। घटना के बाद वृद्धा किसी तरह शिकायत करने साकची थाना पहुंची जहां उसे शिकायत करने के लिए बुधवार को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार वृद्धा ओल्ड पुरुलिया रोड गरीब नवाज कॉलोनी की रहने वाली है। वह स्टेशन से साकची पहुंची थी जहां से वह ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी। वह रास्ते में फोन पर बात करते हुए जा रही थी। जैसे ही ऑटो नागरमल के पास पहुंची उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने पर्स छीना और पुराना किताब दुकान की ओर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार पर्स में पांच हजार नकद और कुछ जरूरी कागजात थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।