फतेह लाइव रिपोर्ट


रेडियो जगत के महान उद्घोषक एवं आवाज़ की दुनिया के जादूगर अमीन सयानी के निधन पर जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ की तरफ से बिष्टुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
श्रोता संघ के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि जमशेदपुर रेडियो श्रोता संग की स्थापना 1965 में हुई एवं उसके पश्चात अमीन सयानी का अटूट संबंध जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ से हमेशा से रहा है. सन 1977 मे बिनाका गीत माला के रजत जयंती के अवसर पर भी अमीन सयानी के द्वारा रेडियो श्रोता संघ को मुंबई आमन्त्रित किया गया था.
समय-समय पर जमशेदपुर रेडियो श्रोता संघ से उनका पत्राचार भी होता था. अध्यक्ष सुनीत कुमार के द्वारा कुछ अति वरिष्ठ सदस्यों , मनोहर महाजन, वी रमन, भारत भूषण दोस्त.के संवाद को भी पढ़ा गया. इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावे अन्य मेंबर्स ने भी उनके बारे में अपना वक्तव्य रखे. इस अवसर पर भजन एवं कुछ भाव विभोर दर्द भरे गीतों को भी गाया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडियो श्रोता संग के सचिव शैलेंद्र सिंह एवं संरक्षक जगदीश कौंटियाकी भूमिका अहम रही. शोक सभा में श्रोता संघ के लगभग 40 मेंबरों ने हिस्सा लिया. जिनमे जगदीश कौंटिया, शैलेन्द्र कुमार सिंह, गोपाल अग्रवाल, रवि भामरा, भूषण मंगर, गुलाब सिंह, एस पी सिन्हा, विनीता शाह,अमिताभ विद्यार्थी, गुरु शरण सिंह आदि प्रमुख रहे.