फतेह लाइव, रिपोर्टर.


बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के अवसर पर कदमा जुस्को स्कूल के समीप एक रेलवे अधिकृत कम्पुटराईज बुकिंग काउंटर का उदघाटन पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार झा उर्फ नटू झा एवं जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेद्र सोनकर के कर कमलों के द्वारा किया गया.
इस सुअवसर पर कांग्रेस के जिला सचिव ए आर कैलाश और बापी साहू, युवा कांग्रेस के सुनील प्रसाद भी उपस्थित थे. इस काउंटर के खुलने से कदमा सोनारी के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगा एवं टाटानगर स्टेशन में मिलने वाली सारी टिकट इस काउंटर से बुकिंग होने की सुविधा यहाँ के जनता जनार्दन को मिलेगा.