फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने रेलवे और रोडवेज पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए छूट की मांग की है.राज्यसभा में बीजेपी सांसद सीमा द्विवेदी ने कोरोनाकाल के बाद से बंद हो चुकी रियायत को पुनः बहाल करने की मांग रखते हुए कहा है कि पत्रकारों को रेलवे में यात्रा के दौरान छूट मिलती थी जिसे कोरोनाकाल से ही बंद कर दिया गया.उन्होने कहा कि इसके आलावा टोल नाकों पर भी पत्रकारों को छूट मिलती थी जिसे पुनः शुरू कर देनी चाहिए.
सीमा द्विवेदी की इस मांग का AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने ट्विटर पर स्वागत करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इन विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है. भाटिया ने कहा कि अगर इसी तरह सत्ता और विपक्ष से विधायक,सांसद और राष्ट्रीय स्तर के नेता पत्रकारों की मांग उठाएंगे तो सरकार जरूर कोई न कोई ठोस निर्णय लेगी.