फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय में 10वीं से12वीं कक्षा के 79 बच्चों के फेल होने के मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रिंसिपल प्याली मुखर्जी के कक्ष का घेराव कर फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने की मांग की।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Police : साकची महिला थाना में होगा बदलाव, एसएसपी ने किया निरीक्षण

अभिभावकों का आरोप था कि जो बच्चे प्राइवेट ट्यूशन ले रहे थे, उन्हें पास कर दिया गया, जबकि कई विषयों में स्कूल के शिक्षक सही ढंग से पढ़ाने में असमर्थ रहे, जिससे बच्चे कमजोर हो गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन से फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने और परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का आग्रह किया। अभिभावकों ने यह भी कहा कि अगर परीक्षा के बाद बच्चे पास नहीं होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी।

प्रिंसिपल प्याली मुखर्जी ने कहा कि छठी से 12वीं तक बिना पढ़े बच्चों को पास करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले बार एसडीओ के निर्देश पर फेल हुए बच्चों को प्रमोट करने के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 15 बच्चे ही पास हो सके। परीक्षा के पैटर्न में कोई भेदभाव नहीं था, सभी बच्चों के लिए समान था, लेकिन कुछ पास हुए और कुछ फेल हो गए। यह बच्चों की अपनी कमजोरी है, न कि स्कूल की लापरवाही। इसके बावजूद, अभिभावकों की मांग को समिति में रखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version