Jamshedpur.


गोलमुरी स्थित टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में शनिवार को नई दिल्ली स्थित इंटक के 33वें अधिवेशन में डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राकेश्वर पांडे को राष्ट्रीय सचिव बनाने की खुशी में राकेशवर पांडे का टिनप्लेट के मजदूरों एवं यूनियन ने स्वागत किया. इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित दो दिवसीय इंटक के आयोजित अधिवेशन को सफलतापूर्वक समाप्त होने पर राकेशवर पांडे को एवं उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी ताकि आने वाले समय में ये श्रमिक नेता एकजुट होकर हमारे देश के मजदूरों की बात सांसद में रखेंगे एवं मजदूर हित में अपने कार्यों को जारी रखेंगे. इस अवसर पर गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, वाइस प्रेसिडेंट मुन्ना खान, ट्रेजरर संजय कुमार विजय साहू, के एन खान, अनिल कुमार तिवारी, मनोज कुमार, जगदीश सिंह, अमरीक सिंह, सुधीर शंकर, योगेश नाग, विनोद सिंह एवं कंपनी के कई कर्मचारी उपस्थित थे.