फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मतदान जागरूकता अभियान के तहत गोद लिए गए गाँव भुरसाडीह में एनएसएस के द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चंद्र के साथ सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया. सबों ने ग्रामीण समुदाय के स्त्री और पुरुष से बातचीत की और उन्हें बताया कि भारत एक जनतांत्रिक देश है. यहाँ पर मतदान की प्रक्रिया में सबों को सोच विचार कर भाग लेना चाहिए, ताकि देश को एक सुचारू और सशक्त शासन मिल सके.
इस जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों में रीता तंतु भाई , नयन दास नमिता पातर, गोपाल दास , सायन मुखर्जी , संगीता दास ,संगीता मंडल, रीमा बोईपोई, शिवचरण, संगीता टुडू, आभा रानी मंडल, जनार्दन महतो, राजकुमार और निर्मला शामिल थे.
विदित हो कि अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन हेतु रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा इस तरह के अभियान चलाया जाता रहता है. कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि हमारा महाविद्यालय पाठ्यक्रम और आउटरीच कार्यक्रम दोनों में ही अपने विद्यार्थियों को संलग्न करता है ताकि वो सभी जिम्मेदार नागरिक बन सकें.