फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज शहर के चर्चित व्यवसायी और समाजसेवी हरविंदर सिंह मंटू के साकची बाजार स्थित दुकान पर रामदूत हनुमान पहुंच गए.रामनवमी का माहौल भी करीब है और ऐसे में हनुमान के स्वरूप के दर्शन को मंटू भाग्यशाली बता रहे हैं.
रामदूत ने मंटू के साथ खूब अठखेलियां की मानों कितनी पुरानी पहचान हो.कभी गाल छुआ कभी गले लगे और कभी उछल कूद की. मंटू ने भी प्यार किया केला खिलाया और बोले हमारे धर्म में सभी प्राणी एक ईश्वर की संतान हैं. इस दौरान काफी संख्या में आस-पास के दुकानदार और राहगीर भी यह नजारा देखने के लिए रूके और इसे कैमरे में कैद करने लगे.