• शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रखी जा रही सख्त निगरानी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने साकची स्थित कमांड कंट्रोल रूम (सी.सी.आर) से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जुलूस की निगरानी की. अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इस निगरानी के माध्यम से अधिकारियों को जुलूस की हर गतिविधि पर नज़र रखने और समय पर त्वरित निर्णय लेने में सहायता मिली.

इसे भी पढ़ें Hatia : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन

कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी मनोज रतन चोथे, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सीसीआर से रामनवमी विसर्जन जुलूस की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी. अधिकारियों ने जुलूस के मार्ग पर रणनीतिक रूप से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से रीयल-टाइम फीड की निगरानी की और आवश्यकता पड़ने पर मौके पर मौजूद पुलिस बल को तुरंत निर्देश दिए. इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया गया कि जुलूस शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो, साथ ही किसी भी प्रकार की अराजकता से बचा जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version