जमशेदपुर।
सीतारामडेरा स्थित धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरुद्वारा संगत के बीच आस्था का पर्याय बन गया है. यही कारण है कि
रांची से तकरीबन 700 की संख्या में संगत जमशेदपुर के धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरूद्वारा सीतारामडेरा में नतमस्तक होने के लिए पहुंची. सबसे पहले यह संगत साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंची. जहां संगत के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी तथा संगत को साथ में लेकर आने वाले मनीष मिड्डा, सरदार हरजीत सिंह जी स्वींकी तथा गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष तथा गुरु नानक स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्षा को सम्मानित किया गया.
रांची से आई संगत की सेवा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गांधी, गुरु नानक उच्च विद्यालय के सचिव सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, मुख्य सलाहकार सरदार सुरजीत सिंह छीते, गुरु नानक मध्य विद्यालय के सचिव सरदार अजायब सिंह बरियार, सरदार दलजीत सिंह , सरदार मनोहर सिंह मिते, सरदार बलबीर सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह तोची, हरजीत सिंह मोनू आदि शामिल थे.