फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास को रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों एवं प्रधान ने शहीद बाबा जीवन सिंह के शहीदी दिवस पर शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया एवं कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया. यह कार्यक्रम हर साल एग्रीको मैदान में आयोजित किया जाता है. निमंत्रण पत्र देने में रंगरेटा महासभा प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह मिट्ठू, मनोहर सिंह, अमित सिंह, सोनू सिंह, हरभजन सिंह आदि शामिल थे. रघुवर दास ने महासभा के प्रतिनिधियों को भरोसा दिया कि वह कार्यक्रम में आएंगे और अपना हर तरह का सहयोग भी देंगे.
इसे भी पढ़ें : Boram : राजस्थान मैत्री संघ ने बोड़ाम के राजकीय विद्यालय लायलाम में किया कंबल वितरण