- सर्किट हाउस में शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर और शॉल भेंट कर किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल के नेतृत्व में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा का सर्किट हाउस में शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर एवं शॉल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज ठाकरे की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग, एनसीपी नेता डॉ. पवन पांडेय ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र
वहीं बैठक में आगामी शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिवस पर पटना साहिब में आयोजित होने वाले चेतना मार्च एवं नगर कीर्तन को लेकर भी चर्चा हुई. सम्मान समारोह में महासचिव सुखदेव सिंह मिट्ठू, अमृत सिंह, जगतार सिंह चिमा, करमजीत सिंह कर्म एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.