फतेह लाइव, रिपोर्टर.
करनडीह के गाईताडीह निवासी रवि मुर्मू ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आग्रह पर दूसरी बार एसडीपी दान किया. इस तरह उन्होंने अब तक चौबीस बार रक्तदान किया है. इनका ब्लड ग्रुप O+ है. नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सक्रिय सदस्य रवि मुर्मू ने बताया कि वह ब्लड मैन के नाम से मशहूर आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी (73 बार रक्तदान कर चुके) से प्रभावित होकर नियमित रूप से हर तीन से चार महीने पर रक्तदान करते रहते हैं. इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के चिकित्सक डॉ. एलबी सिंह मौजूद थे. सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर के सभी सदस्यों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : “संधान” के दूसरे दिन कई इवेंट का किया गया आयोजन