फतेह लाइव, रिपोर्टर 

 

लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने जिले के तीन अपराधियों को तीन महीने के लिए तड़ीपार कर दिया है, इसके अलावा 9 अपराधी थाने में रोज हाजरी लगाएंगे. तड़ीपार होने वाले अपराधियों में सोनारी निर्मल नगर निवासी रविदास, सीतारामडेरा निवासी अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी मोहित सिंह शामिल है. तड़ीपार किए गए सभी अपराधी 27 अप्रैल से लेकर 26 जुलाई तक जिले में प्रवेश नही करेंगे. 

 

9 अपराधी रोज लगाएंगे थाने में हाजरी

इसके अलावा जिले के 9 अपराधी रोज थाने में 27 अप्रैल से 26 जुलाई तक रोज थाने में हाजरी लगाएंगे. उपायुक्त के आदेशानुसार सोनारी रूपनगर विशाल दत्ता को सोनारी थाना में, उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी विकास गुप्ता, कुंवर सिंह रोड निवासी शाहनवाज उर्फ शाहरुख, सुभाष कॉलोनी निवासी सिंटू सिंह, सोनारी दुमुहानी निवासी लालटू महतो, संतोष गोप उर्फ बाबला, खूंटाडीह निवासी मो कलाम, गोरांगो दास और बिरसानगर निवासी राहुल लोहार उर्फ लुलु को बिरसानगर थाना में हर दिन हाजरी लगानी होगी.

.

 

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version