Jamshedpur.
सरजामदा गुरुद्वारा साहिब कमेटी की जनरल बॉडी की बैठक रविवार को संपन्न हुई. इस दौरान सर्वप्रथम प्रधान रविंदर सिंह मिंटे ने अपनी कमेटी को भंग करने की घोषणा की तथा नए प्रधान का चुनाव करने का अनुरोध किया. वर्तमान चेयरमैन भूपेंद्र सिंह की देखरेख में सर्वसम्मति से दोबारा रविंदर सिंह मिंटे को उल्लेखनीय कार्यों के लिए अगले तीन वर्षों के लिए प्रधान चुन लिया गया. अपने संबोधन में प्रधान रविंदर सिंह ने समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया तथा बताया कि अपनी कमेटी का विस्तार वे वैसाखी में करेंगे. उन्होंने सहयोग करने वाले अपने सहयोगियों के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया. मौके पर चेयरमैन भूपिंदर सिंह, बलबीर सिंह, सविंदर सिंह, रंजीत सिंह, कुलवंत सिंह एवं रणजीत कौर, अमरजीत कौर एवं कई अन्य लोग शामिल थे. इसके साथ ही आगामी वैसाखी को लेकर गुरुद्वारा साहेब में निशान साहब का चोला भी बदला गया. इस मौके पर स्थानीय संगत भी मौजूद रही.





































