फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर के अलग-अलग निजी स्कूलों के क्लास lX और XI में कुल मिलाकर 2000 से भी ज्यादा बच्चों के फेल होने की बात सामने आई थी. बच्चों का इतनी बड़ी संख्या में फेल होने के मुख्य कारणों में जो बातें सामने आयी थी उनमें स्कूल के टीचरों द्वारा स्कूल में बच्चों पर ध्यान न देकर अपने ट्यूशन क्लास के बच्चों पर विशेष ध्यान देना और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के उत्तर को ट्यूशन में बच्चों को उपलब्ध करा देना, स्कूल में टीचरों का क्लास व विषयवार योग्यता है कि नहीं इस पर सवाल उठता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मतदान के दिन मतदाताओं को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

री-टेस्ट का मौका दिलवाने में एसडीओ, डीईएस व डीईओ का है सार्थक सहयोग

जिन स्कूलों में बच्चों को री-टेस्ट का मौका देने पर फैसला नहीं हो पाया था उनमें हिलटॉप स्कूल, टेल्को तारापोर स्कूल, एग्रिको नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर और एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा था. जमशेदपुर अभिभावक संघ, लगातार इन स्कूलों में बच्चों को री-टेस्ट मौका देने के लिए लगातार आंदोलन करता रहा और अब इन चारों स्कूलों के प्रबंधनों ने अपने स्कूल के बच्चों को री-टेस्ट का मौका दे दिया है. बच्चों को री-टेस्ट का मौका दिलवाने में अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम का सार्थक सहयोग रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version