फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पूर्व मीत प्रधान एवं मौजूदा चेयरमैन रहे बलकार सिंह बोझा का गत 13 नवंबर बुधवार सुबह निधन हो गया था. उनके निधन से गोलमुरी नामदाबस्ती और सिख समाज में शोक की लहर है. उनकी आत्मिक शांति के लिए 20 नवंबर बुधवार को श्री अखंड पाठ साहेब रखा जायेगा, जिसका भोग 22 नवंबर शुक्रवार को पड़ेगा. उपरांत दोपहर 12 से एक बजे तक अल्लाही बाणी का कीर्तन गायन होगा, जिसके बाद अंतिम अरदास की जाएगी और बिछड़ी रूह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना होगी.
उनके पुत्र राजवीर सिंह गिल और सुक्खे ने संयुक्त रूप से बताया कि अंतिम अरदास का आयोजन उनके नामदाबस्ती बी ब्लॉक स्थित आवास में ही होगी. पिताजी की इच्छा रहती थी कि जितने भी कार्य व्यवहार घर के होते हैं वह घर में ही करने है. दोनों पुत्रों ने अपील की है कि वह अंतिम अरदास में शामिल होकर पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें, ताकि भगवान उनकी रूह को अपने चरणों में निवास प्रदान करें.
अंतिम अरदास के बाद आवास परिसर में ही गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा. बता दें कि बलकार सिंह गुरुद्वारा कमेटी में जितनी भी कमेटियां बनी. सभी में उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण रही. वर्तमान में भी प्रधान दलजीत सिंह की टीम में उन्हें चेयरमैन बनाया गया था. प्रधान दलजीत सिंह ने भी सभी गुरुद्वारा कमेटियों से अपील की है कि वह अंतिम अरदास में शामिल हो. स्व. बलकार सिंह की पत्नी बीबी बलविंदर कौर नामदाबस्ती गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान हैं.
मालूम हो कि गत 13 नवंबर को चुनाव वाले दिन प्रेशर लो होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया था. वह अपने पीछे पुत्र राजवीर सिंह गिल उर्फ बिट्टू, सुखदेव सिंह सुक्खा, तीन लड़कियां और भरा भूरा परिवार छोड़ गए हैं.