जमशेदपुर।










झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले झारखंड आंदोलन के क्रांतिकारी निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. झारखंड आंदोलन कारी संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया कि झारखंड अलग राज्य का गठन हुए 22 वर्ष हो गए हैं. झारखंड आंदोलनकारी चिंहतिकरण आयोग का गठन हुए 12 वर्ष हो गए और निर्मल महतो के शहादत के 36 वर्ष हो गए.
बावजूद इसके अब तक निर्मल महतो को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में झारखंड आंदोलनकारी चिन्ह्ति करण आयोग के पास शहीदों को चयन करने का जो स्वरूप है. उसमें शहीदों का चयन करना संभव नहीं है. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द निर्मल महतो को शहीद का दर्जा दिया जाए. इस मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया है.