फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल, झारखंड का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से सोमवार को मिला. उन्हें शॉल ओढ़ाकर एव मंडल का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा हो रहे कार्यों को बताया. साथ ही ये भी बताया कि इस संस्था में नारी शक्ति को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही है.
प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने DC से दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही निवेदन किया कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान हो. उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की माँग की. ये भी जानकारी साझा की, कि जिस तरह 2022-2023 में तत्कालीन DC विजया जाधव ने जमशेदपुर को ख़ासकर साकची को अनुशासित किया था.
उस तरह सड़के खुली मिले, जिसमे ख़ासकर स्कूल के बच्चे और बुजुर्ग या मरीज अपने गंतव्य पर जल्द से जल्द पहुँच सके. DC ने आश्वासन दिया की जल्द ही इसका निदान किया जाएगा.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि, उपाध्यक्ष चंचल भाटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सागर झा, यश साव, पीयूष जैन, गौतम आखुली एव अन्य सदस्य उपस्थित थे.