फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाक़ात कर उनको उत्तरी घोड़ाबांधा के बारीनगर पंचायत का मुख्य सड़क जो बहुत जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती है. ये मुख्य सड़क राधिकानगर, धुँवा बस्ती, और पंचायत भवन को जोड़ती है. इसके सम्बन्ध में एवं दूसरी मांग पूर्वी सिंघभूम मे मिथिला के रहने वालों के लिए टाटा से दरभंगा के लिए ट्रेन की मांग लेकर एक ज्ञापन भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कोल्हान प्रो. सचिव सैयद मुज़फ्फरूल हक़ एवं आजसू के पूर्व जिला अधय्छ शकील सिद्दीकी ने दिया. इससे पहले भी सांसद ने रेलवे मंत्री से बात कर जमशेदपुर वासिओ के लिए कई ट्रेन दिलवाई है.
सांसद ने आश्वासन दिया है की इस काम को अंजाम तक़ पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस मौक़े पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य राबीया हसन खान, पूर्व सैनिक सह समाजसेवी सोहैल अहमद खान, नौशाद खान, तुफैल खान आदि मौजूद रहे.