- रांची के कांटाटोली चौक पर बस में सफर के दौरान बदमाशों ने मोबाइल छीना, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के निवासी एवं जुस्को कंपनी के रिटायर्ड फोरमैन अरूण कुमार सिंह से मोबाइल छिनतई का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार 25 मई की सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जब वे रांची के कांटाटोली चौक पर ‘महारानी’ प्राइवेट बस (BR 02 PA – 1551) में सफर कर रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उनका मोबाइल जबरन छीन लिया और मौके से फरार हो गए. अरूण कुमार सिंह ने घटना की सूचना पहले बिष्टूपुर थाने में दी, लेकिन चूंकि मामला रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में हुआ, इसे वहां रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : 35वें उपायुक्त के रूप में अजय नाथ झा ने संभाला कार्यभार
मोबाइल छिनतई की बढ़ती घटनाएं जनता में बढ़ा रही चिंता
लोअर बाजार थाना पुलिस ने अरूण कुमार सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अन्य यात्रियों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान करने में लगी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. रांची में बस स्टैंड, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार बढ़ रही छिनतई की घटनाएं आम लोगों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई और गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने का दबाव बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में बोलेरो कार पलटी, गाय चोरी करते हिंदू संगठन के दो युवकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
रांची में सुरक्षा बढ़ाने की मांग, पुलिस से गश्ती बढ़ाने का आग्रह
पीड़ित अरूण कुमार सिंह ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बस अड्डों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की नियमित गश्ती बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके. उन्होंने यात्रियों से भी सावधानी बरतने और कीमती सामान सुरक्षित रखने की अपील की है. अरूण कुमार सिंह न केवल जुस्को के तकनीकी विभाग में जिम्मेदार पद पर कार्यरत रहे हैं, बल्कि कंपनी के सीएसआर पहल में भी सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी सुरक्षा से जुड़ी इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.