- अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग की चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में 1 मई 2025 को दोपहर करीब 4 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जब तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. हवा की रफ्तार काफी तेज थी और धूल भरी आंधी के साथ बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी. इससे पहले, दिन के तीन बजे के आस-पास काले बादल आसमान में छाने लगे थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जमशेदपुर में बारिश हो सकती है. अचानक मौसम के बदलने से लोग राहत महसूस करने लगे. बारिश के कारण सड़कें कुछ समय के लिए खाली हो गईं और लोग आंधी से बचने के लिए दुकानों में छिपते दिखे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट न्यायालय ने चेक बाउंस के दोषी रतन लाल सहाय को सजा सुनाई
मौसम विभाग ने झारखंड के अन्य जिलों के लिए भी दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक झारखंड के सभी जिलों, विशेषकर कोल्हान और रांची क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बदलाव के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार स्थिति में कोई और बदलाव आने की संभावना है. तेज आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है.