पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है ग्रीन डे सेलिब्रेशन_दिनेश कुमार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बच्चों को ग्रीन डे का महत्त्व बताने के उद्देश्य से आज राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुलबस्ती ने अपने सभागार में “ग्रीन डे सेलिब्रेशन” का आयोजन किया, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सारा मसीह और मुस्कान कुमारी ने किया और स्वागत संबोधन प्रधानाध्यापिका लुबना नूर खान ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव परमानंद कौशल उपस्थित थे।
छोटे बच्चो ने हरा ड्रेस पहन कर सबसे पहले रैंप वॉक किया और हरियाली का संदेश दिया उसके बाद प्रकृति संरक्षण और पेड़ो की कटाई को रोकने को लेकर व्यापक संदेश देते हुए एक नाटक का मंचन किया, इस नाटक को सभी ने खूब सराहा, बच्चो को बारीकी ज्ञान देने के उद्देश्य से ग्रीन से जुड़ी क्विज, हिंदी और अंग्रेजी में कविता पाठ का भी आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहां की ग्रीन डे प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, माता पिता अभिभावकगण भी घरों पर बच्चो को हरी सब्जी, फल ऐसे छोटे छोटे चीजों से भी बच्चो को अवगत करवाएं और उनके ध्यान को आकर्षित करे आज जो जलवायु परिवर्तन की मार हम सभी देख रहे है, कही पानी की कमी, समय से मौसम का नही आना, कही ना कही पेड़ो की कटाई और पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने के कारण यह सब हो रहे है.
अतः हमें अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उनके बीच यह संदेश पहुंचाना होगा की सभी चीजों का संतुलन बहुत ही आवश्यक है। अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उनके संरक्षण पर भी कार्य करे। अंत में बच्चो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अमित कुमार सिंह, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, सीमा, अनुसियां कुमारी, रेखा कुमारी, त्रिलोचन कौर के साथ इंग्लिश स्कूल की लुबना नूर खान, निर्मला कौर, मनप्रीत कौर, इरम परवीन, सारा मसीह, मुस्कान कुमारी, दीक्षा कुमारी, रीता शर्मा, कुमकुम सिंह, कृतिका सिंह, अर्चना सिंह आदि उपस्थित थी।