- मुख्य अतिथि सौरभ राय ने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षणिक संस्था, राजस्थान मैत्री संघ, जमशेदपुर के अंतर्गत आर एम एस हाई स्कूल खूंटाडिह सोनारी का रजत जयंती समारोह 5 अप्रैल 2025 को गीता देवी मदनमोहन अग्रवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के टाटा फाउंडेशन के सीईओ और टाटा स्टील के सीएसआर विभाग के प्रमुख सौरभ राय थे. समारोह की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे राजस्थान मैत्री संघ के अध्यक्ष संजय केडिया ने दिया, इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रणिता शुक्ला ने 2001 में स्थापना के बाद से अब तक की स्कूल की उपलब्धियों और विकास के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी पर वीर बजरंगबली का ध्वज फहराया
रजत जयंती समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दी चार चांद
मुख्य अतिथि सौरभ राय ने अपने उदबोधन में स्कूल की गतिविधियों और छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. कार्यक्रम में दीपक डोकानिया और जया डोकानिया ने भी स्कूल के 25 वर्षों के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस विशेष अवसर पर सचिव सुशील अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, शिवशंकर गाडिया, हरि मित्तल, कुमुद अग्रवाल, वीके तुलस्यान, सांवर लाल शर्मा, जीडी कांवटिया, एचआर हरनाथका, संजीव भदान, गोपाल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. स्कूल के स्टाफ और छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का समापन मधुर व्यंजनों के स्वाद के साथ हुआ, जिसे सभी ने आनंदपूर्वक ग्रहण किया.