फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती में श्रावणी अमवस्या के अवसर पर गुरुवार को संध्या में भव्य श्रृंगार एवं विधि विधान से मां काली की पूजा की गई. इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया.
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने कहा हिंदू धर्म में श्रावण माह बहुत महत्व होता है. आज श्रावणी माह के अमवस्या के अवसर पर मां काली की विशेष श्रृंगार एवं पूजा का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक अमवस्य़ा को मंदिर में मां काली की पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाता है. ग्वाले ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को भी मंदिर में मां काली की पूजा की जाती है.
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से छोटू पाल, राजीव कुमार झा, उमाशंकर बेरा,हरिशचंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे,रंजीत,सुजीत,अजीत सहित समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.