फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































रोहित डांस अकादेमी के द्वारा साकची के एक होटल में फैशन शो सह मॉडलिंग ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 80 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के विजेता को झारखण्ड चार्मिंग फेस से नवाजा जाएगा. इस मॉडलिंग प्रतियोगता में जूनियर एवं सीनियर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ-साथ महिलाओं के लिए मिसेस चार्मिंग फेस का खिताब की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
आडिशन के उपरांत सभी चयनित प्रतियोगियों का फिनाले आयोजन 19 अगस्त को किया जाएगा. विजेताओं को जूनियर, सीनियर एवं मिसेस झारखण्ड चार्मिंग फेस के खिताब से नवाजा जाएगा. विजेताओं को प्राइज सर्टिफिकेट्स मैडल के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में होने वाली इंडिया चार्मिंग फेस में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. ये विजेता इंडिया चार्मिंग फेस कार्यक्रम में झारखण्ड के ओर से हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य आयोजनकर्ता रोहित डांस अकादमी के डायरेक्टर रोहित कर्मकार के साथ मुख्य अतिथि लेबर सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार , अतिथि डॉ रम्यता प्रफुल्ला (मिसेस इंडिया एशिया पैसिफिक 2019), पी वंदना (मिसेस इंडिया कार्वी वर्ल्ड 2019), आशीष खान (मिस्टर इंडिया चार्मिंग फेस अम्बेसडर), पंकज शर्मा एवं भोजपुरी सिनेमा अदाकारा प्रिया चौधरी सम्मिलित हुई.