फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जून 2 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गयी है जबकि आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या उपकप्तान बनाए गए हैं. केएल राहुल को टीम से बाहर रखा गया है. दुर्घटना के बाद चोट से उबरे ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर चुना गया है.

इसे भी पढ़ें : Jadugoda : भीषण गर्मी में बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे नवरंग मार्केट निवासी

9 जून को है भारत का पाकिस्तान से मुकाबला

रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होंगे, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे. दूसरी ओर, शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. ज्ञात हो कि भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 9 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा. इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर थाना क्षेत्र से 400 बोतल विदेशी नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

टी-20 विश्व कप-20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) ,यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version