फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिरसानगर गुरुद्वारा हाल का विस्तार करने के लिए छत ढलाई का कार्य मंगलवार को शुरू किया गया. सर्वप्रथम गुरु महाराज के चरणों में अरदास की गई. उसके बाद अकाली दल के पांच प्यारों के साथ सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह आदि द्वारा नारियल फोड़ कर इसकी शुरुआत की गई. इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सिख स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड की प्रधान इंद्रजीत कौर के कीर्तनी जत्थे द्वारा कीर्तन गायन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिशनिंग कार्य का किया निरीक्षण
इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल
इस दौरान अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, रविंद्र सिंह, प्रीतपाल सिंह, हरजीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, सीजीपीसी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह शेरगिल, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, अमरजीत सिंह, समाजसेवी चिंटू सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, परविंदर सिंह सोहल, मनजीत सिंह गिल, अविनाश सिंह खालसा, दर्शन सिंह काले, सुरजीत सिंह, अर्जुन सिंह वालिया, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, बिरसानगर की प्रधान गीता कौर, राजू कौर, पूनम कौर, रानी कौर, बबली कौर, प्रिया कौर, बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान प्रीतम सिंह, महासचिव सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, रणजीत सिंह काके, मान सिंह, हरजिंदर सिंह गिल, त्रिलोचन सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेंद्र सिंह, ठेकेदार तरसेम सिंह बब्बू, आजाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह, अमित सिंह, गुलजार सिंह, हरदेव सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा.