- हादसे के बाद मलबे में दबे मरीजों को निकालने का प्रयास जारी, जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
साकची स्थित सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल के बी ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. हादसे के वक्त बी ब्लॉक में कई मरीज भर्ती थे. इमारत का हिस्सा गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई और मलबे में दबे मरीजों को निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान अस्पताल की बिजली आपूर्ति को भी बंद कर दिया गया ताकि किसी प्रकार की और अनहोनी से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहीद दिलीप बेसरा की शहादत दिवस पर राजेश मार्डी ने उनके माता-पिता को किया सम्मानित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे में कम से कम एक मरीज के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अन्य कई मरीजों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल के अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और अस्पताल परिसर में सुरक्षा के लिहाज से बी ब्लॉक को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है और प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं.