फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज की तरफ से गुरु नानक देव जी की 554 जयंती पर पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए एक शिविर लगाया गया था। इस दौरान फ्रूटी और बिस्कुट की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज की मॉडरेटर अंजलि गणेशन, प्रेसिडेंट हर्षा मोदी, सेक्रेटरी काजल सिंह, रोटेरियन आफरीन, शैलजा, प्याली,सृष्टि, आरसू , रेणु और परबिन्दर ने अपना सहयोग दिया।