फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने चिमटी पहाड़िया गाँव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 120 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य जांच (वजन, ऊंचाई, रक्तचाप और शुगर) और दंत जांच किया गया।
इस शिविर में आरटीएन डॉ विनीता पांडेय और आरटीएसपी डॉ सलाका अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दीं। क्लब के अध्यक्ष आरटीएन अशोक झा, आरटीएन विनीता झा, सचिव आरटीएन नमन अग्रवाल, आरटीएन ध्रुव अग्रवाल, आरटीएन संजीव सहगल और आरटीएन अनुपमा सहगल उपस्थित थे।
इस अवसर पर रोटरी फ्रेंड मिसेज नीतू सिंह और उनके परिवार ने अपनी बेटी शिवालिका के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गाँव की महिलाओं को साड़ी वितरित की। शिविर के बाद रोटरी वेस्ट ने ग्रामीणों को बिस्कुट, टॉफी और कपड़े वितरित किए गए।


