फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सदस्यों द्वारा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राहगीरों, स्थानीय मजदूरों और टेम्पो चालकों के बीच शीतल पेय पदार्थ वितरण किया गया. क्लब के सदस्यों ने इस पहल से लोगों को गर्मी से राहत देने की कोशिश की. इस अभियान का उद्देश्य शरीर में पानी की संतुलित मात्रा बनाए रखने के साथ-साथ भीषण गर्मी में लोगों को ताजगी और राहत प्रदान करना था. अनुमान के अनुसार करीब 1500 लोग इस अभियान से लाभान्वित हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedur : आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक में धमकी देने की निंदा, उच्चस्तरीय जांच की मांग
क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन ने बताया कि यह अभियान हर साल आयोजित किया जाता है और समय-समय पर क्लब द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने कहा कि इस तरह के अभियानों के माध्यम से छात्रों के बीच सामाजिक और नैतिक मूल्यों को विकसित किया जाता है. इस अभियान को सफल बनाने में कॉलेज की सचिव धर्मराजन, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, बी.एड के सभी सत्र के छात्र और डीबीएमएस कॉलेज के एलुमनाई एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.