फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डी.बी.एम.एस.कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए 5 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में करीब 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता कदमा उलियान स्थित स्वर्गीय निर्मल महतो की मूर्ति के पास से शुरू होकर लिंक रोड से पुनः वापस मूर्ति के पास आकर ख़त्म हुई. प्रतियोगिता को टाटा स्टील स्पोर्ट्स के वरीय पदाधिकारी फ़िरोज़ खान, डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट के चेयरमैन बी.चंद्रशेखर एवं कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव सतीश सिंह ने झंडा दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. दौड़ में शामिल छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.
छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव तमिलसेल्वी बालाकृष्णन, उषा रामानाथन, कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने भी इस दौड़ में शामिल होकर दौड़ पूरी की.
छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार मनोज महतो, द्वितीय पुरस्कार अमित यादव एवं तृतीय पुरस्कार शुभम कुमार झा ने प्राप्त किया. छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिव्या ज्योति, द्वितीय पुरस्कार सृष्टी सलोनी एवं तृतीय पुरस्कार सुमित्रा को मिला. पुरस्कार कॉलेज के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपादित कराने में जुस्को एवं कदमा थाना की सक्रिय भूमिका रही. कॉलेज प्रबंधन ने इनके प्रति आभार जताया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे.